ताजा खबर

पोस्टिंग संशोधन घोटाला : निरस्तीकरण के बाद अब मामले पर एफआईआर के निर्देश ,मचेगा हड़कंप

रायपुर। प्रदेश में शिक्षकों के पदोन्नति उपरांत पदस्थापना में हूये संशोधन के नाम पर हूये भ्रष्टाचार उजागर होने केबाद शिक्षा विभाग नेलगभग 2700संशोधन आदेश को निरस्त कर दिया इस मामले में सरकार कोई समझौता के मूड में नहीँ दिख रहीं सरकार की छवि खराब करने वाले10अधिकारी निलंबित किये जा चुके है वहीं 2700संशोधन निरस्त कर दिये है

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने इस मामले पर एफआईआर के निर्देश जारी किये है जहा जहा गड़बड़ी मिली वहीं एफआईआर होगी हर जिले ब्लॉक में एफआईआर  किया जाएगा।

जहा 4हजार संशोधन में अभी 13सौ संशोधन आदेश निरस्त होना बाकी हैये संशोधन भी निरस्त होंगे कई संशोधन बीईओ कार्यालय से डिजिटल हस्ताक्षर से बाबुओं और साहब नेफर्जी हस्ताक्षर पर किया है जिसका आवक जावक का कोई रिकार्ड नहीँहै जोपूर्णतः फर्जी है वहीं कई संशोधन एक ही  डिस्पैच नंबर परहुआ है असली कौन नकली कौन पुलिस जांच में सामने आयेगा।

वहीं मेडिकल बेस पर भी कई संभाग में संशोधन हूयेहै जिनका मेडिकल हिस्ट्री नहीँ गंभीर बीमारी नहीँ कहलाता मेडिकल बता कर दिया जो जाँच और निरस्त योग्य है सरकार मामले को पुलिस को सौंप रहीं अब पुलिस जाँच में सही तथ्य सामने आयेंगे कई नेता बिचौलिये दलाल सामने आयेंगे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-39132").on("click", function(){ $(".com-click-id-39132").show(); $(".disqus-thread-39132").show(); $(".com-but-39132").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });