बैतूल। बैतूल जिले के एक प्राथमिक शाला शिक्षिका द्वारा पांचवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराते पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है।मामला इस प्रकार है की
श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, प्राथमिक शिक्षक, सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीवाना (पवार) संकुल केन्द्र उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुवापिपरिया, विकास खण्ड भीमपुर को दिनांक 25.02.2025 को कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को नकल कराये जाने की घटना का विडियो संज्ञान में आने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, भीमपुर निर्धारित किया जाता है ।
निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।