छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच ने किया धरना-प्रदर्शन,
4 सूत्रीय माँग हेतु सौंपा ज्ञापन
GPM : आज दिनाँक 01/07/2025 को 23 शिक्षक संगठनों के साझा मंच ने अपनी 4 सूत्रीय माँग दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण निरस्त करते हुए 2008 का सेटअप लागू करने, सोना साहू क्रमोन्नत वेतनमान प्रकरण के आधार पर जनरल आर्डर जारी करने, व्याख्याता पदोन्नति में D.Ed प्रशिक्षित को मान्य करने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए पूर्ण पेंशन प्रदान करने की माँग को लेकर 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपा। साथ ही ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती तो प्रदेश के 1 लाख 78 हजार LB संवर्ग शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस धरना-प्रदर्शन में जिला संचालक दिनेश कुमार राठौर, मुकेश कोरी, अभिषेक शर्मा, तबरेज खान, प्रांतीय संचालक प्रीतम कोशले, ब्लॉक संचालक ओमप्रकाश सोनवानी, मोहनराम मिश्रा, अजय चौधरी, राजेश चौधरी, सुपेत मरावी, कैलाश लदेर, भागीरथी कैवर्त, रामचंद्र राठौर, प्रह्लाद सिंह वाकरे, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र कैवर्त, पीयूष विश्वकर्मा, सत्यनारायण जायसवाल, ओमप्रकाश तेंदुलकर, रमेश सिंह श्याम, अनुपमा गुप्ता, राजेश सोनी आदि शिक्षक सम्मिलित थे।