आज की ताजा खबर

समग्र ब्राह्मण परिषद् का “प्रकृति ‌श्रृंगार” अभियान- अमलेश्वर में फलदार पौधों का रोपण किया.

समग्र ब्राह्मण परिषद् का “प्रकृति ‌श्रृंगार” अभियान- अमलेश्वर में फलदार पौधों का रोपण किया

रायपुर – ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर से लगे दुर्ग जिला के सीमांत ग्राम अमलेश्वर के वुड आई लैंड में फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया.

संगठन के प्रदेश सचिव द्वय श्रीमती अर्चना दीवान एवं पं.श्रीकांत तिवारी (युवा परिषद्) ने संयुक्त रुप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संगठनात्मक रूप से प्रदेश स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के‌ लिये लगातार एक महीने तक सघन वृक्षारोपण हेतु “प्रकृति श्रृंगार” का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए शहर के आसपास स्थित कालोनियों, देवस्थलों सहित गांवों में स्कूल आदि अन्य जगहों पर वहाँ के स्थानीय निवासियों के सहयोग से पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आज रायपुर से लगे दुर्ग जिला की सीमांत नगर पालिका अमलेश्वर के अंतर्गत वुड आई लैंड आवासीय ‌कालोनी में आम, आंवला, बेल, करौंदा आदि औषधीय गुणयुक्त फलदार पौधे लगाये गये.

इस कार्य में वुड आई लैंड आवासीय कालोनी परिसर के अध्यक्ष श्री संजय दीवान, उपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति परगनिहा वरिष्ठ सदस्य ‌श्री हरी‌ प्रसाद दुबे, पूर्व अध्यक्ष श्री महेश राम साहू, श्री अविनाश दीवान, श्री पी आर परगनिहा जी, श्री लेखराम पटेल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

इस अवसर पर पं.शैलेन्द्र रिछारिया, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती अमिता मिश्रा, पं.विवेक दुबे, पं.उमाकांत तिवारी, कु.शिवन्या तिवारी सहित संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा. भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-60350").on("click", function(){ $(".com-click-id-60350").show(); $(".disqus-thread-60350").show(); $(".com-but-60350").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });