
रायपुर।छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में यूडीटी पदोन्नति उपरांत पदस्थापना में संशोधन के नाम पर चारों संभाग में हुई जमकर भ्रष्टाचार करोड़ों के लेनदेन का पर्दाफांस होने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चारों संभागायुक्त ने जाँच की जाँच में संशोधन मेंजमकर भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद चार संयुक्त संचालक और अधीनस्थ कर्मचारी कुल12को निलंबित कर सरकार ने अपने रुख स्पष्ट कर दिये की शिक्षा विभाग को बदनाम करने वाले बक्शे नहीँ जाएंगे॥
शिक्षामंत्री रवींद्र चौबे ने आज दिये ताजा बयान में भ्रष्टाचार को स्वीकार करते हुये और निलंबन की बात कही है साथ ही मामले पर पुलिस प्रकरण दर्ज किये जाने कहा है।
वहीं अधिकांश जिम्मेदार अफसर निलंबित हूये है अब बारी शिक्षक नेताओं की है किसी ने 140 का संशोधन करवाया किसी ने 131 का तो समूह बना कर बिलासपुर जेडी ऑफिस के बाहर पंडाल लगा कर हेल्प डेस्क चलाने वाले शिक्षक नेताओं की भूमिका की जाँच होगी।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर संभाग में एक भीड़ के नेता उसके जिला पदाधिकारी उसके मीडिया इंचार्ज सहित कुछ और संगठन के नेताओं की भूमिका की जाँच संभावित है जिसके बाद बड़े खुलासे होंगे कई शिक्षक संगठन शिक्षकों के हित के जगह स्वहित में लग कर नोट कमाए है जिसकी सूक्ष्म जाँच के बाद पर्दा हटेगा।


