गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर भगवानसिंह उईके ने जिले के राजस्व अधिकारियों जिनमें अपर कलेक्टर से लेकर नायाब तहसीलदार शामिल हैं के बीच कार्य विभाजन किया हैं जिनमें कई के कार्य स्थल बदल दिये गये जिनमें अनुविभागीय अधिकारियों तहसीलदार नायाब तहसीलदार के कार्यस्थल बदल गये
देखें नवीन कार्यविभाजन।


