Advertisement Carousel
0Shares

शिक्षक साझा मंच के आह्वान पर बस्तर में शिक्षकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बस्तर ब्लॉक मुख्यालय मे दिया धरना

छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज विकासखण्ड बस्तर के सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर राज्य सरकार से अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित इस विरोध कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा खंड शिक्षा अधिकारी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने सरकार से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया में शीघ्रता, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, युक्तियुक्तकरण में व्याप्त विसंगतियों को समाप्त कर प्रक्रिया निरस्त करने, तथा सभी भत्तों का नियमित भुगतान जैसी मांगे रखीं।

शिक्षकों का कहना है कि ये मांगें लम्बे समय से लंबित हैं, और अब सरकार को इस पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक संचालक महेन्द्र सिंह ठाकुर, लेखन कश्यप, संजय तिवारी, के अलावा प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी रही, जो उनके संगठन की एकता और मांगों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।