रायपुर। सहायक शिक्षको के वेतन मे विसंगति है या नहीं है सरकार ने शिक्षको के विसंगति दूर करने जो कमेटी गठित की उसने क्या पाया कैसे दूर होगा वेतनविसंगति कमेटी ने क्या रिपोर्ट बनाई है इसे सार्वजनिक करने के उद्देश्य से शिक्षक नेता इदरीश खान शीघ्र आरटीआई फ़ाइल करेंगे ताकि वास्तविकता से प्रदेश के सहायक शिक्षक अवगत हो आखिर झूठ कौन बोल रहा दो संगठनो की खुलेगी पोल।
समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हो शिक्षक वास्तविक स्थिति से अवगत हो


