पत्थर से कुचलकर नगरी के अतिथि व्याख्याता शिक्षक की कर दिया 4 दोस्तों ने हत्या
महज 14 सौ,चंद रुपयों की लूटपाट और पहचानने के डर से
नगरी कॉलेज की अतिथि व्याख्याता शिक्षक को उतारा मौत के घाट
संवाददाता टोमन लाल सिन्हा
मगरलोड – जिला धमतरी के विकासखंड मगरलोड के ग्राम करेली छोटी निवासी हीराधर साहू जो नगरी कॉलेज में अतिथि शिक्षक लेक्चरर के तौर पर नौकरी कर रहे थे जिसे 15 सितंबर को रात्रि करीबन 8 बजे मेघा से मोहदी रोड मे पुल के नीचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया था जिसे 16 सितंबर को सुबह करीबन 7 बजे मृतक के भाई नौकेश साहू को ग्रामीणों ने सूचना दी जिस पर उन्होंने मगरलोड थाने में सूचना दिया मौके पर तत्काल मगरलोड पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर शव परीक्षण करने के बाद हीरा धर साहू पिता भूखन लाल साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम करेली छोटी के रूप में पहचान की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर द्वारा हत्यात्मक प्रकृति का होना उल्लेख किया गया
पुलिस तत्काल हरकत में आते हुए डॉग स्क्वायड के माध्यम से पतासाजी किया गया जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा बताया गया की उक्त रात्रि को करीबन 8 बजे मृतक शिक्षक हीराधर साहू के साथ ग्राम पंचायत मेघा के रामचंद्र भारती, गेरेश निषाद के साथ देखना बताया गया संदेह के आधार पर रामचंद्र भारती एवं गेरेश निषाद एवं उनके साथ चिरौंजी लाल पटेल एवं एक नाबालिक बालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें उक्त लोगों ने शिक्षक के साथ मारपीट लूटपाट करने के उद्देश्य से मेघा बहारा पुल के पास ले जाया गया शिक्षक से 14 सौ लूट लिया एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर नगरी कॉलेज के अतिथि शिक्षक हीराधार साहू के मोबाइल को रखकर शिक्षक को मेघा बाहरा पुल के नीचे से गिरा दिया गया और हीराधर द्वारा भागने का प्रयास करने पर 3 लोगों ने पैर खींचकर पुल के नीचे पानी में लाकर पटक दिए गए और आरोपी रामचंद्र भारती के द्वारा एक भारी भरकम पत्थर से मृतक के सिर को गंभीर चोट पहुंचाते हुऐ सिर पर पटक दिया गया और हत्या कर पुल के नीचे मृतक के मोबाइल को छुपा दिए गए आरोपी गणों के निशानदेही पर मृतक का मोबाइल रकम 14 सौ आरोपी गणों से बरामद कर अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 17 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रामचंद्र भारती उर्फ बोदल पिता ज्ञानचंद भारती उम्र 20 वर्ष सतनामी पारा वार्ड क्रमांक 5 ग्राम पंचायत मेघा, गेरेश निषाद उर्फ भाऊ पिता प्यारेलाल उम्र 18 वर्ष 1 माह 20 दिन टिकरापारा वार्ड क्रमांक 13 ग्राम पंचायत मेघा, चिरौंजी पटेल उर्फ सी आर पिता रविशंकर पटेल उम्र 27 साल रावणभाठा वार्ड क्रमांक 2 निवासी ग्राम पंचायत मेघा एवं एक नाबालिक लड़का उम्र 16 वर्ष ग्राम पंचायत मेघा पुरानी बस्ती द्वारा हत्या करना कबूल किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 229/2022 दर्ज कर धारा 302, 120 बी, 201,34 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है इस कार्यवाही में एसडीओपी अभिषेक केसरी, थाना प्रभारी राजेश जगत, सहायक उपनिरीक्षक तेजू राम सिन्हा, धनीराम नेताम, आरक्षक गजानंद साहू, आरक्षक मनोहर गायकवाड, सैनिक महेश सिन्हा एवं साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा


