Advertisement Carousel
0Shares

“स्कूल चले हम” थीम पर मनाया गया स्कूल एंट्रेंस फेस्टिवल

गरियाबंद: विकासखंड व जिला गरियाबंद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी परिसर पर स्थित विवेकानंद हॉल में नया शिक्षा सत्र (Education Session) प्रारंभ होने के जश्न को “स्कूल चले हम” थीम पर ‘‘शाला प्रवेशोत्सव” (School Entrance Festival) मनाया गया।
शाला उत्सव में परिसर के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हॉयर सैकेंडरी विद्यार्थियों के साथ साथ प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री कामता साहू, श्री वीरेंद्र सिन्हा, श्री दीपक कुमार गवली,श्री दिनेश निर्मलकर, किरण लाल दीवान, डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा, श्री हरि नारायण यादव, श्री हेमंत कुमार दाऊ, श्री सूरज राव महाडिक, श्री बैजनाथ नेताम, श्री तारासिंह सोरी, श्रीमती योगेश्वरी यादव दामिनी साहू, नूतन साहू एवं समस्त कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों की जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लोहारी श्रीमती रजंत्री बाई, श्री खेदुरम यादव जी,अध्यक्ष शाला विकास समिति, श्री अश्वनी वर्मा जी विधायक प्रतिनिधि, नवागढ़, श्री नरेश कुमार जी, विश्वनाथ यादव जी, पालक समिति सदस्य पीपरछेड़ी की सक्रिय भागीदारी रही. जिसमें शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है. इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है, जो की शिक्षा के स्तर की बेहतरी के लिए यह बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम में नव आगंतुक विद्यार्थियों को गणवेश, किताबें के अलावा कक्षा नवमी के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान किया गया, साथ ही समस्त जन प्रतिनिधियों के कर कमलों से शाला परिसर में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के व्याख्याता डॉ ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा दिया गया।