Advertisement Carousel
0Shares

शिक्षक ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आवास मिलने के बाद , आदिमजाति कल्याण विभाग के शासकीय आवास के छप्पर उजाड़ कर ले गया ।

 

छुरा ।बरसों से इस आदिमजाति कल्याण विभाग के शासकीय आवास में रह रहे शिक्षक ने जब आवास को खाली किया तो शासकीय खपरैल टीन को निकाल लिया , उक्त शिक्षक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में अपने नाम पर भवन एलाट करने के बाद ।
बरसात में इस ठीक ठाक भवन को खंडहर बनने के लिए छोड़ दिया।यह भवन ब्लाक शिक्षा अधिकारी के लिए आरक्षित था उक्त शिक्षक केशव प्रसाद साहू शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरा ने अपने नाम पर आरक्षित करवा कर निवास करता था। ब्लांक शिक्षा अधिकारी महासमुंद से प्रतिदिन मुख्यालय आना जाना करता है । ऐसे शिक्षक के उपर दंण्डात्मक कार्यावाही होना चाहिए शासकीय सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने का कृत्य किया है।