Advertisement Carousel
0Shares

प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे हुआ शाला प्रबंधन समिति की बैठक

गरियाबंद।शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे शाला प्रबंधन समिति की बैठक हुआ जिसमें नवप्रवेशी बच्चों की शाला के प्रति रुचि विकसित करने, विकलांग बच्चों के नामांकन, शाला त्यागी शाला अप्रवेशी बच्चों का प्रवेश, शाला की साफ सफाई एवं लघु मरम्मत रंगाई पुताई, नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक गणेश वितरण, स्कूल में पुस्तकालय का नियमित उपयोग, स्थानीय खेलों का आयोजन, मूलभूत आवश्यकताओं एवं उपलब्ध संसाधनों का रखरखाव, बच्चों मे मोबाइल अत्याधिक उपयोग पर रोक एवं शाला प्रवेश उत्सव मनाने पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक मे प्रमुख रूप से सरपंच देवेंद्र वर्मा समिति उपाध्यक्ष मिनाक्षी साहू, प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव, द्रोपती साहू, लोकेश्वरी साहू डिगेश्वरी साहू, तारिणी वर्मा, रानू साहू, रीमन साहू, तामेश्वरी सोनी, सीता साहू, दुर्गेश विश्वकर्मा छात्र सूर्यकांत वर्मा शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।