रायपुर।शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर शिक्षा गुणवता के मद्देनजर प्रदेश के शिक्षकों कों वापस मूल कार्य में भेजने का आदेश आज डीपीआई ने निकाला है जिसके चलते शिक्षकीय कार्य विभिन्न कार्यालयों में अफसर और बाबू गिरी कर मलाईदार कुर्सियों में बैठे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है कई तो कामचोरी कर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर संलग्नीकरण बनाए रखने में जुट गये है।


