Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने आज जिले के सभी पाँच विकासखंड शिक्षा अधिकारियों प्रधानपाठकों कों आदेश जारी कर शैक्षणिक संस्थाओं मे व्यवस्था के तहत शाला संचालन के दृष्टिगत शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय शालाओं मे व्यवस्था के तहत संलग्न किये गये।

 

शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त कर वापस मूल संस्था भेजने कार्यमुक्त करने का निर्देश जारी किया।परंतु जिला कलेक्ट्रेट के समग्र शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे बाबूगिरी कर रहे आधा दर्जन से अधिक व्याख्याताओं कों शाला वापस करने का कोई निर्देश आदेश जारी नहीं हुआ जिसका आम जनता कों इंतजार

वहीं गरियाबंद जिला कार्यालय मे प्रतिनियुक्ति मे काम कर रहे दो व्याख्याताओं को वापस मूल संस्था मे भेजने कलेक्टर शासन को प्रस्ताव भेज सकते हैं जिनपर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगे हैं जिस तरह छुरा बीईओ को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया ठीक उसी तरह प्रतिनियुक्ति और संलग्नीकरण खत्म करने का प्रस्ताव भेजने का विशेषाधिकार कलेक्टर को हैं।