शिक्षा

उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारण के लिए बच्चों को किया जा रहा प्रेरित अभियान के तहत बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थी उत्साहित

उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान के तहत लक्ष्य निर्धारण के लिए बच्चों को किया जा रहा प्रेरित
अभियान के तहत बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थी उत्साहित

गरियाबंद 31 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के विशेष पहल से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए शुरू किये गए उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान के तहत विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उत्कृष्ट अभियान के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालित होने से छात्र-छात्राएं उत्साहित है। जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह अभियान प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन गरियाबंद के इस अभिनव पहल के प्रति छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा है। इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर एवं मनोज केला लगातार विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर सीधे बच्चों से बात कर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हो रहा है। आज मासिक परीक्षा अवलोकन के लिए कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल राजिम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम एवं हायर सेकेंडरी स्कूल कोपरा में पहुंचे अधिकारियों ने बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लक्ष्य अनुरूप कार्य योजना बनाकर पढ़ाई करने व मेरिट में आने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों को अपने कॉपी में लिखकर लक्ष्य तय करने कहा गया कि वह बोर्ड परीक्षा में कितने प्रतिशत लाएंगे। सभी विद्यार्थियों को घर में पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाने, सोने और उठने का भी समय निर्धारित करने तथा विषयों को कितने घंटे पढ़ना है यह लिखित में प्लान कर तैयारी करने कहा गया।
इस दौरान बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। बच्चों ने बताया कि अब उनमें आत्मविश्वास आ रहा है कि लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाकर पढ़ाई कर 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे तथा मेरिट में आने का भी प्रयास करेंगे। नोडल अधिकारी श्री चन्द्राकर एवं श्री केला ने बताया कि योजना में साप्ताहिक व टेस्ट के आधार पर बच्चों की ग्रेडिंग की जाएगी। ए-ग्रेड वाले बच्चों पर व्यक्तिगत ध्यान देकर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।  बी एवं सी-ग्रेड वाले बच्चों के परिणाम विश्लेषण कर अतिरिक्त कक्षा एवं उपचारात्मक कक्षा के द्वारा ग्रेड सुधार के प्रयास किए जाएंगे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-37193").on("click", function(){ $(".com-click-id-37193").show(); $(".disqus-thread-37193").show(); $(".com-but-37193").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });