Breaking News

संशोधन घोटाला : क्या वेतन विसंगति का नारा ,कमाई का जरिया बना ,पोस्टिंग घोटाला में शामिल लोगों की संपत्ति की जाँच व मामला , पुलिस को सौपने छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ की मांग

संगठित गिरोह हो बेनकाब ।
एल बी शिक्षक संवर्ग वह पारस पत्थर हैं, जो छुवा मालामाल हुआ
पोस्टिंग घोटाला में शामिल लोगों की संपत्ति की जाँच व मामला , पुलिस को सौपने छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ की मांग

रायपुर। वेतन विसंगति का नारा ,कमाई का जरिया बना प्रदेश का सबसे बड़ा पोस्टिंग घोटाले ने शिक्षा विभाग व सरकार,शासन की छबि खराब किया ,इसलिए प्रकरण की जाँच आर्थिक अन्वेषण एवं अपराध ब्यूरो लोकायुक्त पुलिस से करवाई जाय ।
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ने स्पष्ट कहाँ की राज्य में एक लाख सेअधिक ,सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति हुईं ,पदोन्नति में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश को दरकिनार किया और मनचाहे जगह पर काउंसलिंग के बाद संसोधन किया , दुरस्थ विद्यालय में पदस्थ लाचार शिक्षक मजबूर ,बेबस होकर अपनी जमा संपत्ति ,खेत, सोना ,गहना, ऊची ब्याज पर राशि उधार लेकर पोस्टिंग दलालों को देना ,मजबूर हुआ ।
छ ग सँयुक्त शिक्षक महासंघ ने मांग किया है इस घोटाले में शामिल सभी लोगों की संपत्ति की जाँच हो , दलाल लोगों की भूमिका की जाँच हो ,प्रभाव शाली लोगों की निवेदन ,अनुशंसा ,चेटिंग , को आदेश मानकर शासन के सभी गाइड लाइन ,नियम ,कायदे को कचरा के ढेर में फेंक दिया ,और अब उसी अनुसंशा को ओपन ,वायरल कर उजागर करने की बात कही जा रही हैं ,लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और जनसेवा करने वाले अनुसंशा करने मजबूर होता है , अनुसंशा को आदेश मानने वाले अधिकारियों ने गुण दोष का परीक्षण किए बगैर दो से तीन लाख की लंबी रकम लेकर संसोधित आदेश जारी कर दिया ।
प्रदेश में वेतन विसंगति दूर करने की बीड़ा उठा नारा लगाने वाले समूह ने संगठित गिरोह बना बाकायदा हेल्प डेस्क ,तंबू तानकर पोस्टिंग घोटाले में शामिल हो गया ।ऐसे गिरोह के भूमिका की जाँच होनी चाहिए, ।पोस्टिंग घोटाला मामले की उजागर होने पर रातदिन कोशने वाले व वेतन विसंगति के आरोप लगाने वाले के साथ गठबंधन करने मजबूर हो गया सभी ने प्रदेश को बड़ा गठबंधन का नारा दिया और मामला को सलटाने में लग गए , संयुक्त शिक्षक महासंघ ने भरोशा दिलाया कि आज जो शिक्षक मनचाही जगह पर पदस्थ हैं चिंतित न हो और दलाल के चेहरे को बेनकाब करने में मदद करे ।सक्रिय दलाल व खिलौना बने अधिकारी ,कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही हो ,औऱ राज्य के सबसे बड़े घोटाला मामले की जाँच राज्य सरकार पुलिस को सौंपे दोषी अधिकारी कर्मचारी दलाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो ,
शीघ्र ही छ ग सँयुक्त शिक्षक महासंघ की बैठक होंगी जिसमें महासंघ से जुड़े संगठन प्रमुख श्री राजनारायण द्विवेदी,कृष्ण कुमार नवरंग,भूपेंद्र सिंह बनाफर,शिव सारथी,शंकर साहू,विक्रम राय चेतन बघेल,धरम दास बंजारे,कमल मुरचूले,शामिल होकर बैठक में प्रकरण को लोकायुक्त पुलिस को सौपने ,संपत्ति की जाँच की मांग सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी ,प्रतिनिमण्डल इस मांग को लेकर मा शिक्षा ,गृह ,उपमुख्यमंत्री ,सहित उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-37198").on("click", function(){ $(".com-click-id-37198").show(); $(".disqus-thread-37198").show(); $(".com-but-37198").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });