
डीईओ बस्तर ने किया सर्विस बुक सत्यापन का आदेश जारी, सर्व शिक्षक फेडरेशन बस्तर के प्रतिनिधि मंडल ने कल ही किया था चर्चा
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भूपेश पाणिग्रही ने बताया की कल एलबी संवर के समस्त शिक्षकों की सर्विस बुक सत्यापन सहित कई मांगों को लेकर हमने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से चर्चा की है जिसके फलस्वरूप तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल आदेश जारी कर दिए गए साथ ही अन्य मांगों पर जल्द निराकरण करने का आश्वासन प्राप्त हुआ है जिला अध्यक्ष भूपेश ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताए गए सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है हमें उम्मीद है जल्द ही बाकी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा।


