छत्तीसगढ़ समाचार

दिव्यांग प्रमाण पत्र में प्रतिशत बढ़वा कर शिक्षक बना लें रहा शासकीय लाभ —-

दिव्यांग प्रमाण पत्र में प्रतिशत वृद्धि कर सरकारी कर्मचारी ले रहे हैं सरकारी लाभ ———–

महासमुंद। जिला महासमुन्द के विकास खंड पिथौरा का मामला है। जहां ग्राम पण्डरीपानी के कु.तनिषा पिता रूपधर पारेश्वर 13 वर्ष की एक आंख से दृष्टिहीन गरीब बालिका है।उसका दूसरा आंख भी कम दिखाई देता है। लेकिन जब भी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने जाती है तो डाक्टरों की टीम उसे 30% का ही प्रमाण पत्र देते हैं। डाक्टरों का कहना है कि एक आंख सही सलामत होने के कारण 30% से अधिक का प्रमाण पत्र नहीं बन सकता। दूसरी ओर ऐसे कर्मचारियों की जानकारी मिली है कि चलने फिरने, दौड़ने,बाईक चलाने में पूरी तरह सक्षम हैं। दोनों पैर सही सलामत है। फिर भी पैर का 45% विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। वह कर्मचारी है अंजय कश्यप शिक्षक जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव विकास खंड पिथौरा में पदस्थ है। पूर्व में एड़ी के हड्डी का आपरेशन होने के कारण थोड़ा सा लंगड़ा कर चलता है जिसका प्रतिशत लगभग 10 से 15 होगा।इसे देखने से ऐसा लगता है कि विकलांग है ही नहीं।लेकिन एक पैर से 45% प्रतिशत विकलांग होने का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। यह वर्तमान में संकुल केन्द्र मोहगांव का समन्वयक है।जो सत्र 2019 में शाला के तीन छात्राओं की बेदम पिटाई कर चर्चा में आया था।
कु. तनिषा के पिता रूपधर पारेश्वर ने अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि उसके पुत्री का विकलांगता प्रतिशत कम से कम 40% किया जावे। अन्यथा अंजय कश्यप जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे कर्मचारियों की पुनः जांच कर फर्जी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जावे। जिससे वास्तविक दिव्यांग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-39378").on("click", function(){ $(".com-click-id-39378").show(); $(".disqus-thread-39378").show(); $(".com-but-39378").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });