Advertisement Carousel
0Shares

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छता दीदियों का सम्मान

कविता यादव

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड – अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पंचायत मगरलोड भैसमुन्डी के स्वच्छता दीदियों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव ने मंणी कंचन पहुंच कर गुलाल लगाकर स्कार्फ श्रीफल देकर सम्मान किया। श्रीमती कविता यादव ने स्वच्छता दीदियों को संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज हमारा नगर स्वच्छ है तो आप सभी का कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आप लोग प्रत्येक घर घर जाकर गीला सूखा कचरा इकट्ठा कर मणीकचंन मे उससे खाद बनाया जा रहा है जिसका उपयोग आज हमारे किसान भाई कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वच्छता दीदी रामकली सिन्हा, मोहिनी बंजारे, नजमुनीश खान,चमेली कोसले,नीरा सिन्हा,तारा सोनवानी,छन्नी निषाद, गोमती भीम,तोरण धुव्र,सुखबती साहू,उतरा सोनवानी, नीरा धुव्र, कुमारी सेन, मंजु कुर्रे, बसंती मार्कण्डेय उपस्थित थे