Advertisement Carousel
0Shares

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2023: सहायक शिक्षक पद के लिए पंचम चरण की चयन सूची जारी…

*रायपुर।* छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने बहुप्रतीक्षित सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के पंचम चरण की प्राविधिक चयन सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 2,613 अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट और रोस्टर क्रम के आधार पर शामिल किया गया है।

*न्यायालय के आदेश के अनुरूप चयन सूची तैयार :* इस चयन प्रक्रिया में माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ द्वारा याचिका क्रमांक 925/2025 (आदेश दिनांक 03.02.2025) एवं 1179/2025 (आदेश दिनांक 10.02.2025) में पारित निर्देशों का पालन किया गया है। जिन अभ्यर्थियों का चयन इन याचिकाओं के अंतर्गत हुआ है, उनका अंतिम चयन उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

*आगे की प्रक्रिया के लिए विभागीय वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें :* शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों से जुड़ी आगामी कार्यवाही और नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में जानकारी जल्द ही विभागीय पोर्टल पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों से नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट चेक करने का आग्रह किया गया है।

*कहां देखें चयन सूची?* अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चयन सूची देख सकते हैं : eduportal.cg.nic.in

*अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं…*