Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    सिर्रीखुर्द मे विश्व योग दिवस पर बच्चों ने किया योगासन
    गरियाबंद। आज 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसका थीम है “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें आम लोग, नेता और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
    यह आयोजन योग को बढ़ावा देने और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।इसी तारतम्य मे प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द के संयुक्त तत्वावधान मे योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम मे सरपंच उपसरपंच सचिव 150 छात्र छात्राएं 6 शिक्षक 30 ग्रामीण जन के साथ 190 लोगों ने एक साथ योगासन किया। योगाभ्यास के दौरान बच्चों को योग के महत्व को बताते हुए शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने का यह बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है जिससे हम अपने तन के साथ-साथ मन को भी पवित्र बना सकते हैं साथ ही योग करने से शरीर निरोग रहता है।
    कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच देवेंद्र वर्मा, उपसरपंच नेमू राम साहू, सचिव चिंताराम सिन्हा, प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू, जगन्नाथ ध्रुव, वीरेंद्र पवार, अखिलेश्वर वर्मा, भुनेश्वर साहू लीलाराम मतावले दुर्गेश विश्वकर्मा, कमलेश बघेल, द्रौपती साहू, सीता साहू, सरस्वती कंडरा, जमुना साहू अंजनी सोनी, मोतीम साहू सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीणजन के साथ शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।