आदिवासी समाज में शोक की लहर
गरियाबंद:-
गरियाबंद से 8 कि.मी. दूर घुटकूनवापारा निवासी रैनसिंग ठाकुर (गुरूजी) का गत दिनों निधन हो गया,गुरूजी के निधन से ध्रुव गोंड़ समाज,सर्व आदिवासी समाज व सर्व समाज में शोक की लहर है,गुरूजी खिलेश ठाकुर,गुलशन ठाकुर के पिताजी थे,
गुरुजी का शिक्षकीय कार्य अनुकरणीय रहा,उनके पढा़ये शिष्य आज उच्च पदों पर आसीन होकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहें हैं,
स्व.रैनसिंग ठाकुर(गुरूजी) के दशगात्र कार्यक्रम में उपस्थित पन्नालाल ध्रुव आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज प्रदेश अध्यक्ष ने गुरूजी के निधन को आदिवासी समाज व क्षेत्र के लिए बहुत बडी़ क्षति होना बताया,गुरूजी का समाज को ऊंचा उठाने में बहुत बडा़ योगदान रहा,वहीं रायपुर जिला ध्रुव गोंड़ समाज के जिलाध्यक्ष ने उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद कर जानकारी साझा किए,साथ ही उनके शिक्षकीय जीवन में अभिन्न मित्र रहे ,साहु समाज के प्रमुख मोतीलाल साहु ने उनके साथ बिताए पलों को याद कर समाज व क्षेत्र के लिए किए गये कार्यों को अनुकरणीय बताया,वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित राघोबा महाडिक ने भी ठाकुर परिवार के साथ पारिवारिक सम्बंध बताया व समाज हित में कार्य करते हुए समाज के विभिन्न पदों पर आसीन हुए,राजनीति में भी वे सक्रिय रहे,
सभी सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता,पेंशनर समाज प्रमुख,अधिकारी कर्मचारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए,
इस अवसर पर ध्रुव गोंड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पन्नालाल ध्रुव व जिला पंचायत सदस्य,ध्रुव गोंड़ समाज रायपुर जिलाध्यक्ष,राघोबा महाडिक राजिम,फिरतुराम कंवर,सभापति जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,मोतीलाल साहु समाज प्रमुख साहु समाज जिला गरियाबंद ,रघुवंश चन्द्राकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष,पारस ठाकुर पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद,प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद,पुरूषोत्तम चन्द्राकर,राजेन्द्र ठाकुर सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद,नीलकंठ ठाकुर समाज प्रमुख ध्रुव गोंड़ समाज जिला गरियाबंद,रामजी ठाकुर अध्यक्ष 27 मौजा ध्रुव गोंड़ समाज कोचवाय सहित बडी़ संख्या में फिंगेश्वर,छुरा,मैनपुर,देवभोग व गरियाबंद के उनके शुभचिंतक शोक प्रकटकर अपनी संवेदना ब्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।


