
गरियाबंद। गरियाबंद मे आज़ एक सड़क दुर्घटना मे स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई भीषण दुर्घटना मे पोंड निवासी परमानंद ध्रुव सहायक शिक्षक ब्लॉक फिंगेश्वर मे पदस्थ थे की असमय मृत्यु हों गयी।
वहीं प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षक श्री परमानंद ध्रुव अपने पुत्र को होली त्योहार मनाने लाने मैनपुर गये थे।
वहीं वापसी मे उनकी कार बारूका के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे एक की मौत और तीन अन्य घायल हों गये गंभीर घायलों को रायपुर रिफर किया गया है वहीं शिक्षक के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा दुर्घटना की खबर मिलने पर शिक्षक समुदाय मे शोक की लहर है।


