ताजा खबर

पदोन्नति ब्रेकिंग : शिक्षक(यूडीटी) पद पर कोई विधिक रोक(स्टे) नहीं– कौशल अवस्थी

शिक्षक(यूडीटी) पद पर कोई स्टे नहीं– कौशल अवस्थी

रायपुर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष कौशल अवस्थी ने पदोन्नति के संबंध में अपने विचार रखे। उनका कहना है कि जिस प्रकार हमने प्राथमिक प्रधान पाठक पद का भिड़कर पदोन्नति करवाया ठीक उसी तरह शिक्षक पद की भी पदोन्नति करवानी होगी। प्राथमिक प्रधान पाठक का पद की तरह ही शिक्षक का पद है।इसके हितग्राही भी समान है। दोनो ही पद में सहायक शिक्षक ही प्रभावित होंगे, अन्य किसी को इससे कोई फर्क नही पड़ेगा। सहायक शिक्षक के अलावा अन्य किसी भी वर्ग के शिक्षक इनसे प्रभावित नही होंगे। इस हिसाब से बाकी याचिकाकर्ता,जिनके मुद्दे पर स्टे है, उससे शिक्षक पद के पदोन्नति का कोई लेना देना नहीं है।किसी भी याचिकाकर्ता ने प्राथमिक प्रधान पाठक वा शिक्षक पद के मुद्दों पर स्टे प्राप्त नहीं किया है।इस हिसाब से जैसा प्राथमिक प्रधान मे स्टे नहीं है वैसे ही शिक्षक पद में भी स्टे नही होना चाहिए।
कौशल अवस्थी ने सभी अधिकारियों से नियमानुसार प्रधान पाठक की ही तरह शिक्षक पद पर भी तत्काल पदोन्नति करने की अपील की है।

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-28036").on("click", function(){ $(".com-click-id-28036").show(); $(".disqus-thread-28036").show(); $(".com-but-28036").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });