Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद नगर के पूर्व जनपद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महार समाज के पुनुलाल कूटारे का आज उपचार दौरान रायपुर मे निधन हो गया 

आज सुबह लगभग 10:00 बजे हमारे समाज के बुजुर्ग श्री पुनु लाल कुटारे जी रायपुर के अस्पताल में बुद्धवासी हो गये।जिनका अंतिम संस्कार धमतरी में आज दिनांक 18-11-2022को किया जायेगा।जाने के इच्छुक समाज भवन के पास लगभग 01:30 बजे एकत्रित हो जायें।