Advertisement Carousel
    0Shares

    सरिया :- अंतर राज्य हाईवे रोड से जुड़े स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला डीपा सरिया के साथ लगातार उपेक्षा किया जा रहा है, यहां के बच्चे शिक्षा के लिए तरस रहे, सरकार कागज के ऊपर कागज का जलेबी की तरह खेल खेल रही है, अभी तक सरकार की नजर में यह खुलने योग्य नजर नहीं आया है नहीं उसे पर दोषी पर कार्रवाई योग्य नजर आया है, क्या आप यहां के बच्चे इस शासन के निरंकुश नीतियों को देखते रहें अपने शिक्षा के लिए तरसते रहेंगे इन्हीं सबके बीच इस मुद्दे को प्रकाश डालते हुए चौहान समाज के अध्यक्ष एवं सामाजिक पदाधिकारी सामने आए हैं और वहां के जनता द्वारा थाना को ज्ञापन सोपा गया है जिसमें, मंगलवार 8 जुलाई 2025 को व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है आप देखना यह है शासन इस पर कितना गंभीरता से विचार करती है उनके बातों को सुनती है वैसे बता दे यह क्षेत्र जाने-माने हस्ती गोपी चौधरी के विधानसभा से जुड़े मामला है।