गरियाबंद ब्रेकिंग

गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने किया कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण मचा हड़कंप।

कलेक्टर श्री उइके ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

गरियाबंद, 07 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज पूर्वान्ह संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के भूतल एवं प्रथम तल में स्थित कार्यालयों, सहायक आयुक्त कार्यालय, खाद्य शाखा, खनिज, रेशम, सांख्यिकी, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी, शिक्षा, निर्वाचन, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग, व्यापार एवं उद्योग, समाज कल्याण, स्थापना, नाजिर शाखा, जनसंपर्क, खेल, निर्वाचन, राजस्व, आवक-जावक, जिला कोषालय, भू-अभिलेख शाखा सहित परिसर में संचालित अन्य कार्यालयों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालयों में जाकर अधिकारी – कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। साथ ही कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी- कर्मचारी कार्यालयीन समय में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, श्री नवीन भगत, श्री पंकज डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-60538").on("click", function(){ $(".com-click-id-60538").show(); $(".disqus-thread-60538").show(); $(".com-but-60538").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });