
विभा पाटकर को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान
नवाचारी गतिविधियां समूह भारत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक समिट 2022 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए विषयगत कार्य एवं नवाचार , पाठ्य सहगामी गतिविधियों की आवश्यकता एवं महत्व सहित कोविड-19 के बाद लर्निंग गेप की पूर्ति के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों के संदर्भ में किए गए कार्यों और नवाचार के लिए प्रमुख शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला जी एवं सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ श्री एम . सुधीश सर जी के कर कमलों से श्रीमती विभा पाटकर सहायक शिक्षिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान प्राप्त हुआ
विभा पाटकर सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला, संकुल बल्देवपुर ,विकासखंड खैरागढ़ जिला केसीजी


