Advertisement Carousel
0Shares

 

देखे cctv फुटेज👇👇👇

गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक कोविड हास्पिटल के पास बीते रात्रि 4बजे दो दँतैल हाथी का दल विचरण करते देखा गया जिससे गरियाबंद मे दहशत कायम हो गया है वनविभाग सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रो मे मुनादी कर लोगो को ऐहतियात बरतने जंगल नही जाने की अपील की है वनविभाग अलर्ट हो गया हाथी रक्षक दल सक्रिय हो गया है और हाथी की खोजबीन मे जुट गया है।