
गरियाबंद। पूरे प्रदेश मे सहायक शिक्षको की प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति कार्यवाही चल रही है वही गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने प्राथमिक प्रधानपाठको के लगभग 800 पदो पर पदोन्नति के लिए सहायक शिक्षको के अंतरिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर 3अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगवाई है साथ ही वर्ष2021-22 के गोपनीय प्रतिवेदन चल अचल संपत्ति की जानकारी चाही है ताकि जल्द से जल्द दिवाली पूर्व शिक्षको को पदोन्नति का तोहफा मिल सके।
देखे सूची👇👇


