
विधानसभा में ध्यान आकर्षण एवं शून्य काल में मेडिकल कैशलेस का मुद्दा उठाने की मांग।।
छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ पहुंचा विधानसभा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की प्रांतीय टीम मेडिकल कैशलेस बहाली के लिए विधानसभा पहुंची जहां वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री से मुलाकात की जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी पेंशनर एवं उनके परिवार के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा को लागू करने की मांग की साथ ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर ने इस बात को भी मुखिया के सामने रखा कि यदि छत्तीसगढ़ शासन कर्मचारी एवं उनके परिवार के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा लागू करती है तो इससे शासन के वित्तीय खजाने में किसी भी प्रकार का कोई भार नहीं पड़ेगा या अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा साथ ही संघ के संरक्षक राकेश सिंह ने मुखिया से निवेदन करते हुए कहा कि शासन मेडिकल कैशलेस लागू करती है तो छत्तीसगढ़ का समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवार उनका आभारी रहेगा आज प्रत्येक कर्मचारी को मेडिकल सुविधा की आवश्यकता है साथ ही महंगाई के समय में जहां भिलाई स्टील प्लांट और secl जैसी संस्था के कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेश की सुविधा प्राप्त हो रही है इस आधार पर छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी पेंशनर एवं उनके परिवार को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्राप्त होनी चाहिए उक्त मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर प्रदेश संरक्षक राकेश सिंह दुर्ग संभाग अध्यक्ष पंकज राठौर रायपुर संभाग अध्यक्ष देव प्रसाद साहू और वैदलाल साहू उपस्थित थे।


