रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने 14मार्च को होने वाली होली पर्व के चलते जुमे की नमाज 2बजे से करने के लियॆ सभी मुतवल्लीयों और मस्जिद कमेटी के सदर को पत्र भेजा है।
सांप्रदायिक सौहाद्र अमन शांति व भाईचारे के लिये होली के बाद जुमे की नमाज पढ़ी जाए ताकि सद्भाव बना रहे।


