रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने एक अखबार में छपी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुये छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव सिद्धार्थकोमल सिंह परदेसी व दिव्या मिश्रा संचालक लोक शिक्षण को प्रदेश के ट्राइबल क्षेत्र के तीन हजार शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर आत्मानंद विद्यालयों में अटैच किया है जिससे अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापन प्रभावित हुई है।
उक्त का जवाब शिक्षा विभाग के दोनों अफसरों को 15 दिवस के भीतर मांगा गया है वहीं प्रदेश भर में हजारों शिक्षकों ने गाँव छोड़ शहरों में खुले आत्मानंद में प्रतिनियुक्ति ले ली है जिसके चलते अनुसूचित क्षेत्र की शालाओं में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई वहीं कई जिलों में शिक्षक विभिन्न कार्यालयों में अध्यापन छोड़ अधिकारी बने हुये है जिनमें गरियाबंद जिले के समग्र शिक्षा विभाग में ट्राइबल ब्लॉक के छुरा गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के कई शिक्षक शामिल है।


