गरियाबंद

गरियाबंद सिटी मे तेंदुआ की दस्तक : गरियाबंद शहर में तेंदूएं के विचरण से वन अमला एवं प्रशासन सतर्क

गरियाबंद शहर में तेंदूएं के विचरण से वन अमला एवं प्रशासन सतर्क
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी निगरानी बनाये रखने के दिए निर्देश
विभाग द्वारा विचरण क्षेत्र के चारो ओर लगाए जा रहे ट्रैप कैमरे
तेंदुआ दिखने पर हेल्पलाइन नम्बर 8871850621, 7803919831 एवं 7354212601 पर करे कॉल
लगातार गश्ती के द्वारा किया जा रहा निगरानी
लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की जा रही

गरियाबंद 24 अक्टूबर 2024/पिछले दिनों गरियाबंद शहर में एक तेंदुआ के विचरण करने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं वन अमला सतर्क हो गया है। तेंदूएं के विचरण क्षेत्र तथा उसके रहवास के संभावित क्षेत्रों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है। तेंदुआ के दिखे जाने पर वन विभाग द्वारा जारी नम्बर 8871850621, 7803919831 एवं 73542ेे12601 में तत्काल कॉल कर सूचना देने की अपील भी की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से वन एवं प्रशासनिक अमलों को मुस्तैदी से सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही तेंदुए की ट्रैपिंग करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने शहर में स्थित छात्रावास भवन में कांटा तारयुक्त अतिरिक्त घेराबंदी भी करने के निर्देश दिए है। साथ ही आमजनों एवं बच्चों को शाम के समय सुनसान जगहों में नहीं निकलने एवं आवश्यक सावधानी भी बरतने के लिए लोगों को समझाईश देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार वन एवं जिला प्रशासन द्वारा गंभीरतापूर्वक निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा तेंदुए के संभावित विचरण क्षेत्रों के चारो ओर ट्रैप कैमरा लगाए जा रहे है। साथ ही निगरानी दल द्वारा लगातार गश्त लगाकर तेंदुए के मौजूदगी की पहचान की जा रही है। लोगों को तेंदुए की मौजूदगी के बारे  में सूचना देकर सतर्क रहने की अपील की जा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ विचरण क्षेत्र से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाए गए है। साथ ही पोस्टर में रात्रि में अकेले न घुमने, बच्चे एवं वृद्धजनों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने संदेश देकर जागरूक किया गया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-53216").on("click", function(){ $(".com-click-id-53216").show(); $(".disqus-thread-53216").show(); $(".com-but-53216").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });