
सुकमा। संकुल समन्वयकों को गैर शैक्षणिक कार्य की अधिकता होने, मूल कार्य न कराते हुये समय-समय पर अन्य विभागीय कार्य करवाने, संकुल अंतर्गत समस्त कार्यों की जवाबदेही संकुल समन्वयक को मानते हुये कार्यवाही करने की चेतावनी देने, एवं डाक कार्य की अधिकता होने आदि कारणों से हमें मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में संकुल समन्वयक के दायित्वों का निर्वहन करना संभव नहीं है अतः संकुल समन्वयक के दायित्वों के निर्वहन हेतु हम सभी असमर्थ हैं । उक्त आरोप लगाते हुये सुकमा जिले के संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा को सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है समन्वयकों का कहना है की मूल कार्य की जगह अन्य विभाग के कार्यों को कराया जाता है और कार्य पूर्ण नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का डर दिखाया जाता है जिससे हम समन्वयकों में मानसिक दबाव बढ़ जाता है जिससे काम नहीं कर पाते।


