Advertisement Carousel
0Shares

बीईओ की कार से टकरा कर बाइक सवार भाई-बहन घायल, 36 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं ?

छुरा/।फिंगेश्वर-छुरा मुख्य मार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसे में बाइक सवार दो आदिवासी भाई-बहन घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों गरियाबंद से अपने घर कसेकेरा लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि छुरा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी किशनलाल मतावले की कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने के चलते बाइक को टक्कर मार दी।

घायलों की पहचान शशि दीवान और प्रतिभा दीवान के रूप में हुई है, जिन्हें सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जिससे पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीईओ की कार बेहद तेज गति से चल रही थी और लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना स्थल पर छुरा पुलिस पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त स्कुटी एवं कार को पुलिस थाना में रखा है । घायल भाई बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था इसी बीच ब्लाक शिक्षा अधिकारी मतवाले ने घायल भाई बहन के परिजनों से कहा कि मेरे कार का इंश्योरेंस है आप लोगों का इलाज एवं बाइक का सुधार हो जायेगा , ब्लाक शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले के वाहन का इंश्योरेंस जुलाई 2024 तक मान्य था । घायलों का इलाज छुरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।

छुरा पुलिस द्वारा छत्तीस घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया न ही किशुन मतावले का डाक्टरी मुलाहिजा करवा गया ? खबर लिखे जाने तक पुलिस थाना में किशुन मतावले, पुलिस एवं घायलों के परिजनों के बीच गुप्त गूं जारी है ।