छत्तीसगढ़ समाचार

शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति की माँग पकड़ी जोर

शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति हेतु मांग*

रायपुर। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के नेतृत्व में 15 माह से पदोन्नति प्रक्रिया हेतु शतत प्रयास किया जाता रहा है किया जा रहा है जिसके लिये सदैव सकारात्मक सोच विचार के साथ प्रदेशभर के समस्त बीईओ,डीईओ संयुक्त संचालकों ,व डीपीआई के समस्त संबधित अधिकारियों को अनेको बार ज्ञापन, भेंटकर निवेदन किया जा चुका है व लगातार दूरसंचार से चर्चा जारी है फिर भी आज दिनांक पर्यंत 14 माह बीत जाने के बाद हम शिक्षको को साफ सुथरी त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची प्राप्त नही हो पाई है जितने बार भी सूची जारी हुई है हो रही है सेकड़ो कमी,त्रुटि ग़लती बार बार हो रही हैं जिसके सेकड़ो प्रमाण प्रदेशभर से शिक्षक हमे अवगत करा रहे हैं, ऐसे में डीपीआई द्वारा अनेको बार पदोन्नति प्रस्ताव मंगाया गया है मंगाया जा रहा है समझने वाली बात यह है कि जब वरिष्ठता सूची सही है ही नही तो ऐसे में पदोन्नति प्रताव मंगाए जाना उचित प्रतीत नही है क्योंकि इससे संबधित कार्यालय के लिपिक, अधिकारीगण, व शिक्षक बार बार अनावश्यक सी आर दे रहे है प्रस्ताव भेज रहे है जबकि अभी किनका किनका,किस विषय मे,किस क्रम में नाम होना है होना चाहिये क्लियर नही हैं, हर बार वरिष्ठ ता क्रम ऊपर निचे होने के कारण शिक्षक यह समझ ही नही पा रहे है कि कब किस क्रम में हमारा नाम होगा,अतःसमस्त उच्च अधिकारियों से समिति के संचालक होने के नाते करबद्ध निवेदन है जल्द से जल्द साफ सुथरि त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाये, और जब अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हो तब बीईओ, डीईओ संयुक्त संचालकों से पदोन्नति प्रस्ताव मंगाए जाये अन्यथा नहीं, साथ ही साथ यह भी बताया जाए कि किस विषय मे कितने कितने पदों पर टी व ई संवर्गो का पद रिक्त है जिनपर व्याख्याता पद पर पदोन्नति किये जाना संभावित है ताकि प्रदेशभर के शिक्षको में हताशा, जिज्ञासा संस्य्य दूर हो सके।si

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-50406").on("click", function(){ $(".com-click-id-50406").show(); $(".disqus-thread-50406").show(); $(".com-but-50406").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });