ताजा खबर

न्योता भोज : उपसंचालक योजना सांख्यकीय पायल पाण्डेय ने जांजगीर जिले में करवाया पहला न्योता भोज , जिसमें बच्चों को हाथ धुलाई उपरांत, टीका चंदन लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में हलुआ, पूड़ी, छोले, केला खिलाया

उप संचालक जिला योजना एवम सांख्यिकी अधिकारी ने आयोजित किया जांजगीर का पहला न्योता भोजन

 

जांजगीर चांपा। संचालक जिला योजना एवम सांख्यिकीय अधिकारी श्रीमती पायल पाण्डेय के द्वारा स्कूल स्तर पर संकुल केन्द्र धुरकोट के प्राथमिक शाला पचेड़ा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को हाथ धुलाई उपरांत, टीका चंदन लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में हलुआ, पूड़ी, छोले, केला खिलाया गया, एवं अंत में रूमाल और चाकलेट वितरित किया गया, इस अवसर पर सहायक सांख्यकीय अधिकारी चंद्रावती खूँटे और कंप्यूटर ऑपरेटर वर्षा साहू, सीएसी धुरकोट मनींद्र कुमार पाण्डेय, असीमधर दीवान, जवाहरलाल यादव, बिजेंदर सिंह, सतीश भार्गव, ग्राम पंचायत पचेड़ा के सरपंच श्री कृष्ण कुमार कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य नवागढ़ नरेंद्र कौशिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप संचालक महोदया ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और ऊंचे प्रशासनिक अधिकारी बनने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने बच्चों को सामान्य ज्ञान के कुछ मनोरंजक प्रश्न भी किए। इस न्योता भोजन में स्कूली बच्चों के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक, आसपास स्कूलों के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने भी बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन किया।भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशिया झलक रही थी। यह देख आम नागरिकों ने सामुदायिक भागीदारी को जोर देने और पोषक तत्वों की मात्रा में वद्धि करने की इस व्यवस्था की सराहना की।*

*दरअसल प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूलों में खास मौकों पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं, ताकि बच्चों को और ज्यादा पोषण आहार मिल सके। प्रदेश में यह आदेश मुख्यमंत्री मा. विष्णुदेव साय ने शिक्षा मंत्री मा. बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को ही जारी किया है। जिसे अमल में लाते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के खान-पान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने हेतु यह पहली अभिनव पहल जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पचेड़ा एवं बावलीपारा पचेड़ा के बच्चों को संयुक्त रूप से आमंत्रित कर की। यहां बच्चों को दैनिक रूप से परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन के दाल-भात, सब्जी के अलावा पापड़, हलुआ, पूड़ी छोले आलू परोसा गया। कार्यक्रम समापन उपरांत उप संचालक के द्वारा बच्चों रूमाल और चाकलेट भी वितरित किए गए।

क्या है न्योता भोज और कैसे दे सकते हैं योगदान* *जो व्यक्ति छात्रों को भोजन कराना चाहते हैं, उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही देनी होगी। उस दिन विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के स्थान पर संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा न्योता भोजन कराया जाएगा, अर्थात जिस दिन स्कूल में न्योता भोज परोसा जाएगा उस दिन मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं होगा। व्यक्ति या संस्था विभिन्न त्योहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर छात्रों को भोजन करा सकेंगे। खीर-पूड़ी, मिठाई, पापड़ आदि व्यंजन परोसा जा सकता है। पौष्टिक भोजन व मौसमी फलों का करें दान मौका भी देंगे और सम्मानित भी करेंगे।

दान-दाताओं से मिलने वाली खाने-पीने की चीजें उस क्षेत्र की फल रुचि के अनुसार ही होनी चाहिए। पूरे भोजन में नियमित रूप से दिए जाने वाले भोजन की तरह बच्चों को दाल-चांवल और सब्जी दिया जाना है। फल, दूध मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की जैसी चीजें बच्चों को पूरक पोषण सामग्री के रूप में दी जा सकती है। पौष्टिक और मौसमी फलों का भी दान किया जा सकेगा*।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासनिक तंत्र के अधिक करीब आने से जांजगीर जिले की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव परिलक्षित हो रहा है और आने वाले दिनों में इसके व्यापक सुखद परिणाम मिलेंगे। प्रधानपाठक द्वय जवाहर लाल यादव, बिजेंद्र सिंह, असीम धर दीवान, सतीश भार्गव, रूखमणी देवांगन, ग्राम पंचायत पचेड़ा के सरपंच कृष्ण कुमार कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य नरेंद्र कौशिक और गणमान्य नागरिक जन इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर उप संचालक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षण को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज दें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते हैं या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं। ग्रामीण जनों के जुड़ने से शिक्षक पालक समुदाय क्षेत्र के बच्चों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-43954").on("click", function(){ $(".com-click-id-43954").show(); $(".disqus-thread-43954").show(); $(".com-but-43954").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });