
नयी दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। दिल्ली की फ्रैंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंत आईपीएल के पहले चरण में सिर्फ कप्तान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज अनरिख नॉर्खिए दिल्ली के पहले मैच तक फिट हो जाएंगे। दिल्ली को अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलना है।


