Advertisement Carousel
0Shares

पेंशन आहरण के नाम पर दो अलग-अलग मामलों में 04 लाख 80 हजार का धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गरियाबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

आरोपी मो.मजहर खान बी.ओ. कार्यालय फिंगेश्वर एवं खोरबाहरा राम ध्रुव ग्राम बोरिद के हाई स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत है।

गरियाबंद  – आज दिनांक 20.06.2025 को आवेदिका बिशाखा बाई निवासी ग्राम पतोरा थाना फिंगेश्वर आकर लिखित आवेदन पेश किया। उक्त लिखित आवेदन में थाना प्रभारी फिंगेश्वर के द्वारा जाँच पर पाया गया कि वर्ष 2021 में आवेदिका के पति स्व. गेसनारायण दीवान जो एक शिक्षक थे। जिसकी मृत्यु 2021 में हो गया था। जिसका पेंशन आहरण के संबंध में फिंगेश्वर के बी0ओ0 ऑफिस के बडे बाबू मोहम्मद मजहर खान से मिलने पर पेंशन प्रकरण के लिए पैसा लगेगा बोला गया। जिस पर षडयंत्र पूर्वक मो.मजहर खान एवं खोरबाहरा राम ध्रुव के द्वारा छलपूर्वक आवेदिका से चेक बुक में हस्ताक्षर करवा कर आरोपियों के द्वारा 2,80,000 हजार चेक में भर कर प्रार्थिया के खाते से पैसा निकाला गया था। जाँच पर प्रथम दृष्टिया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 381(4),61(2),3(5) बीएनएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आवेदिका निवासी ग्राम अकलवारा थाना छुरा के द्वारा पेंशन प्रकरण के संबंध में फिंगेश्वर के बी0ओ0 ऑफिस के बडे बाबू मोहम्मद मजहर खान से मिलने पर पेंशन प्रकरण के लिए पैसा लगेगा बोला गया। जिस पर षडयंत्र एवं छलपूर्वक मो.मजहर खान एवं खोरबाहरा राम ध्रुव के द्वारा आवेदिका के घर जाकर 2,00,000 लाख रूपये नगद लिए है। आवेदन जाँच पर प्रथम दृष्टिया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 381(4),3(5) बीएनएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश देने पर थाना प्रभारी फिंगेश्वर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो.मजहर खान एवं खोरबाहरा राम ध्रुव को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना छुरा क्षेत्रातंर्गत पेंशन बनाने के नाम पर 02 लाख रूपये का धोखाधडी़ करने पर अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 381(4),3(5) बीएनएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी -*

01) मोहम्मद मजहर बेग पिता मो. सरवर बेग उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 07 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर
02) खोरबाहरा राम ध्रुव पिता स्व. लीलाराम ध्रुव उम्र 49 वर्ष निवासी फिंगेश्वरी थाना छुरा जिला गरियाबंद