समाचार

न्योता भोजन : बीआरसीसी तेजेश शर्मा के जन्म दिन पर न्योता भोज कलेक्टर साहब ने कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को परोसा भोजन

न्योता भोजन में शामिल हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल और स्कूली बच्चे
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय में हुआ न्योता भोजन
 

गरियाबंद 15 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने न्योता भोजन के लिए 1़6 फरवरी को दिशा निर्देश जारी किए थे कि अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के साथ समय बताएं और उनके साथ भोजन करें। इस पर कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी अपने-अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन स्कूलों पर करने के निर्देश दिये गये थे। इस कड़ी में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में बीआरसीसी श्री तेजेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को भोजन परोसा। उन्होंने बच्चों को फल, खीर, पूड़ी, दाल, सब्जी, पुलाव, गरम भोजन परोसा। साथ ही उनकी पसंद का व्यंजन भी पूछा। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी, क्योकि पहली बार उन्हें कलेक्टर साहब से मिलने का मौका मिला था।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। इससे बच्चे काफी उत्साहित थे। उल्लेखनीय है कि सिविल लाईन गरियाबंद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वी से 8वीं तक की लगभग 100 बालिकाएं अध्ययन कर रही है। यहां विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुंजिया की बालिकाएं भी अध्ययनरत है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-45544").on("click", function(){ $(".com-click-id-45544").show(); $(".disqus-thread-45544").show(); $(".com-but-45544").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });