स्कूल शिक्षा विभाग के सभी जनकल्याणकरि योजनाओं को कार्यान्वित कर जमीनी स्तर पर लाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने हेतु तत्पर रहने वाली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोभा में ग्राम के पद्म आदिवासी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा न्योता भोजन कराया गया।मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप शासकीय शालाओ में अध्ययनरत बच्चों के शारीरिक दुर्बलता एवं कुपोषण को दूर करने के लिए न्योता भोजन कराया जा रहा है।इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोभा में रचनात्मक कार्य करने वाले प्रभारी प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र कुमार लाडेकर के मार्गदर्शन और प्रेरणा से ग्राम के सक्रिय कार्य करने वाले समूह पद्म आदिवासी महिला स्व सहायता समय के द्वारा शाला के सभी बच्चों को खीर पूड़ी और अन्य भोजन खिलाकर आंशिक न्योता भोजन में अपनी सहभागिता दिए।इस तरह के पुनीत कार्य से नागरिको को न्योता भोजन कराने का शंदेश दिया।न्योता भोजन में सामिल ग्राम प्रमुखों ने इस पुनीत कार्य के लिए समूह को बधाई दी। न्योता भोजन में शाला के 135 बच्चो के साथ ही शाला के प्रभारी प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र कुमार लाडेकर एवम शिक्षक गण श्री टीकम साहू,टिकेंद्र चंद्रवंशी,श्री अनंत सिन्हा, श्री ज्ञानेश्वर जमूलकर श्री बृजलाल चंद्रवंशी, एवम महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई सहित पूरे समूह की महिलाएं सम्मिलित हुई।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Previous Articleदिल्ली जल बोर्ड मामला: ईडी के समन पर पेश नहीं हुए केजरीवाल
Next Article प्रधानपाठक संघ ने किया डीईओ का स्वागत