ताजा खबर

जल संसाधन विभाग हसदेव कछार बिलासपुर के चीफ इंजीनियर अजय सोमावार ने रिटायरमेंट से पहले शासनादेश की अवहेलना कर जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को दिया प्रभार,

जल संसाधन विभाग हसदेव कछार बिलासपुर के चीफ इंजीनियर अजय सोमावार ने रिटायरमेंट से पहले शासनादेश की अवहेलना कर जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को दिया प्रभार, जबकि सर्किल में सीनियर अधिकारी उपलब्ध, प्रभार देने की हड़बड़ी इतनी कि छुट्टी के दिन यह कारनामा कर दिया

रायपुर।बिलासपुर
जल संसाधन विभाग हसदेव कछार बिलासपुर के चीफ इंजीनियर अजय सोमावार ने रिटायरमेंट से पहले शासनादेश की अवहेलना करते हुए जूनियर अधिकारी को प्रभार देकर विवादों में घिर गए हैं। सोमावार ने जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को एसई चार्ज दे दिया है जबकि उनसे वरिष्ठ सीएल धाकड़, आरके बंजारे, एसके सराफ, एसएल द्विवेदी, आरके मिश्रा सर्कल में उपलब्ध हैं, उसके बावजूद उन्होंने जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को चार्ज देने का विवादित आदेश जारी किया। वह भी प्रभार के आदेश को रविवार छुट्टी के दिन अनुमोदित किया गया।

जबकि सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य सचिव ने भी स्पष्ट निर्देश जारी किया था कि सीनियर अधिकारी को बाईपास कर जूनियर अधिकारी को प्रभार नहीं दिया जाना है। उसके बावजूद सोमावार ने उच्चाधिकारियों के निर्देश का अवहेलना कर दिया। इतना ही नहीं सोमावार ने कोटा के एसडीओ आरके सिंह को हटाकर प्रोबेशर एई प्रवीण कुमार को प्रभार दे दिया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-43037").on("click", function(){ $(".com-click-id-43037").show(); $(".disqus-thread-43037").show(); $(".com-but-43037").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });