गरियाबंद ब्रेकिंग

गरियाबंद ब्रेकिंग : सुरक्षा बलों को अपनी ओर आते देख समान छोड़ कर भागे नक्सली।

 

नक्सल सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य समाग्री बरामद।

सुरक्षा बलों को अपनी ओर आते देख समान छोड़ कर भागे नक्सली।

उपरोक्त कार्यवाही जिला बल गरियाबंद ई-30, एस.टी.एफ, कोबरा 207 वाहिनी एवं धमतरी डी.आर.जी. की संयुक्त कार्यवाही।
माओवादिओं से गरियाबंद पुलिस का अपील हिंसा का मार्ग छोड़ समाज के मुख्यधारा से जुड़े और अपनों के बीच खुशहाल जीवन के लिए शासन के आत्मसमर्पण निती का उठाये लाभ।

गरियाबंद:- जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान नगरी एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 04.03.2025 को जिला बल गरियाबंद ई-30, एस.टी.एफ. सी.आर.पी.एफ. कोबरा 207 वाहिनी एवं धमतरी डी.आर.जी. की संयुक्त टीम द्वारा नगरी, सिहावा (धमतरी) एरिया में सर्चिंग गस्त हेतु रवाना हुआ था। जो दिनांक 05.03.2025 के प्रातः ग्राम ठोठाझरिया (सिहावा) धमतरी मंदागीरी पहाडी के पास नक्सलियों की उपस्थिति पायी गयी। जो सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देख कर नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल हुए। सुरक्षाबलों को एरिया सर्चिंग के दौरान नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य एवं अन्य समाग्री बरामद हुये।

शासन के आत्मसमर्पण निती के तहत समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नजदिकी थाना,चौकी,कैम्प एवं दूरभाषा नम्बर 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते है।

आत्मसमर्पण के बाद सुविधा- सुख, शांति, बिना डर, स्वतंत्रता के साथ जीवन। परिवार के साथ खुशहाल जीवन, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, आवास की सुविधा, शासकीय नौकरी का लाभ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57590").on("click", function(){ $(".com-click-id-57590").show(); $(".disqus-thread-57590").show(); $(".com-but-57590").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });