Advertisement Carousel
    0Shares
    एकलव्य आवासीय परिसर का भारत सरकार के अधिकारी ने किया निरीक्षण
     
    दिए आवश्यक निर्देश
    महासमुंद 6 मार्च 2025/ जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, भोरिंग का भारत सरकार के उच्चाधिकारियों द्वारा आज दोपहर गहन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में आईएएस श्री आशीष चटर्जी (एमडी ट्रायफेड), प्रभाकर खदाने (रीजनल मैनेजर), कलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस आलोक, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा तथा सहायक आयुक्त शिल्पा साय (आदिवासी विकास महासमुंद) शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। विद्यालय में दी जा रही शिक्षा, पाठ्यक्रम, शिक्षकों की उपलब्धता और छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही आवासीय सुविधाएँ: छात्रावासों की स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, पेयजल, और रहने की स्थिति का निरीक्षण किया गया।
     आधिकारियों ने अनुशासन और सुरक्षा मानकों, अनुशासन व्यवस्था, और अन्य आपातकालीन व्यवस्थाओं की जांच की गई। अन्य आवश्यक सुविधाएँ: पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल-कूद की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
    अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक सुधारों के सुझाव दिए गए, ताकि छात्रों को और अधिक बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया गया।
    इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करना तथा छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और सुविधाएँ उपलब्ध कराना था । निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने सभी बिंदुओं पर तत्काल अमल करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए हैं।