रायपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने आज प्रदेश के मुख्यसचिव को ज्ञापन सौप कर दीपावली महापर्व के पूर्व प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों एवं पेंशनरों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम भुगतान की माँग की उन्होंने बताया की दीपावली राष्ट्रीय त्यौहार होने के कारण उक्त पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए अन्य माह की भांति कर्मचारियों को अतिरिक्त आर्थिक व्यय का सामना करना
पड़ता है। यह पर्व नवंबर माह के मध्य सप्ताह में होने के कारण कर्मचारियों एवं पेशनरों को दिवाली के पूर्व
वेतन के अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी, ताकि वे अपने इस राष्ट्रीय त्यौहार को उल्लास पूर्वक मना
सकें।


