चुनाव की तारीख बदलने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र…..
दीपावली त्योहार की व्यस्तता के चलते 20 नवम्बर के बाद चुनाव कराने की मांग….
रायपुर //-
7 एवं 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है। “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग” ने उक्त तिथियों में अविलम्ब बदलाव करने की मांग को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।
संगठन के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 14 नवम्बर को पूरे भारतवर्ष में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। छत्तीसगढ़ में 7 एवं 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव है।
चूंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश को धान का कटोरा कहा जाता है, पूरे प्रदेशभर में अभी धान कटाई का काम शुरू हो चुका है। आगामी 7 नवम्बर के आगे पीछे धान कटाई, मिंजाई के साथ साथ लोग दीपावली त्यौहार मनाने की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे।
दीपावली त्योहार में काफी ज्यादा काम रहता है, पूरे पांच दिनों की त्योहार होती है। लोग घरों की लिपाई पुताई, साफ सफाई करते है। त्योहार की खरीदी करते है।
ऐसे में चुनाव की तारीख में बदलाव किया जाय साथ ही 7 और 17 नवम्बर की जगह 20 नवम्बर के बाद ही चुनाव कराई जाए।


