
गरियाबंद। गरियाबंद जिले कें मैनपुर ब्लॉक कें 59पदोन्नत प्रधान पाठकों जिनकी पदोन्नति हो चुकी है गत 3अक्टूबर को पदस्थापना कें लियॆ काउंसिलिंग आयोजित थी जिसे बिना कारण कें स्थगित किया गया साथ ही जिले कें कई पात्र सहायक शिक्षक जिनकी पदोन्नति नहीँ हो पायी है को तत्काल पदोन्नति देने की माँग की गई है शिक्षक नेता इदरीश खान ने कलेक्टर महोदय गरियाबंद, डीईओ गरियाबंद ,डीपीआई रायपुर सहित सभी उच्च अधिकारियों से लंबित पदोन्नति पर तत्काल कार्यवाही करते हूये पदस्थापना देने की माँग की है।


