अध्यापक

जान बूझ कर पदोन्नति को रोक लगा बहाने बाजी कर रही विभाग पात्र सहायक शिक्षक पदोन्नति हेतु दर दर भटक रहे ,आंदोलन करने मजबूर

मुंगेली। छ ग शासन व शिक्षा विभाग को बदनाम करने से बाज आये शिक्षा विभाग मूँगेली । जान बूझ कर पदोन्नति को रोक लगा बहाने बाजी कर रही विभाग ।पात्र सहायक शिक्षक पदोन्नति हेतु दर दर भटक रहे ,आंदोलन करने मजबूर
कहीं कॉउंसलिंग ही पदोन्नति में बाधक तो नहीं ? मनचाहे स्कूल मिलने से अवैध वसूली पर रोक लग जायेगी, मामला मूँगेली जिला के सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति का है
स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती पदोन्नति नियम 2019 के प्रावधान अनुसार 05 वर्ष की सेवा के बावजूद पदोन्नति से वंचित होना पड़ रहा है ।
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग ने जिला शिक्षा अधिकारी मूँगेली से तत्काल पदोन्नति की मांग की ,। पदोन्नति आदेश के अभाव में आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि शिक्षा कर्मी के संविलियन के बाद पदोन्नति देने के लिए 05 वर्ष की शासकीय सेवा की बाध्यता को शिथिल कर one टाइम रेलेक्सेशन के तहत 03 वर्ष किया तथा राज्य के सभी जिला व संभाग ने हजारों पदों पर पदोन्नति दी है ।
प्रांताध्यक्ष नवरंग ने बताया कि राज्य के जुलाई 2018 में संविलियन प्राप्त सभी शिक्षकों की 05 वर्ष जुलाई 2023 में पूरी हो गई ।
मूँगेली जिला में भी सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठकके पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम प्रकाशन कर डी पी सी की बैठक सम्पन्न हो गई , पदोन्नति हेतु कॉउंसिल की तिथि भी जारी कर दी गई ,एकाएक पदोन्नति हेतु कॉन्सलिंग तिथी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई ,पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक आला अधिकारियों से मिलकर पदोन्नति देने गुहार लगा दर दर भटक रहे हैं ,परंतु कोई नतीजा नहीं निकलने पर सीधे आंदोलन करने मजबूर हो गए है ।
पांच वर्ष की सेवा पूर्ण , अंतिम वरिष्ठता का प्रकाशन ,दावा आपत्ति का निराकरण ,डी पी सी की बैठक के बावजूद पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षक का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति नहीं होने से आक्रोश व नाराजगी ब्याप्त है और आंदोलन की रणनीति बना ली है । पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षक को छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग की पारदर्शी व निष्पक्ष पदोन्नति नीति कही अवैध वसूली में बाधक की आशंका जताई है।
अतः गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग ने जिला शिक्षा अधिकारी मूँगेली से सभी औपचारिकता पूर्ण होने के कारण तत्काल पदोन्नति देने की मांग की हैं ,साथ ही पदोन्नति के अभाव में आंदोलन की बात कही है ।
कृष्णकुमार नवरंग प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनकर
जिलाध्यक्ष मूँगेली

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-38569").on("click", function(){ $(".com-click-id-38569").show(); $(".disqus-thread-38569").show(); $(".com-but-38569").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });