
गरियाबंद। आजादी के75वीं वर्षगांठ आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर आज बिंद्रानवागढ़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के कंपनी Aबटालियन के द्वारा स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रानवागढ़ में सीआरपीएफ कंपनी कमांडर भूदेव धामनिया के नेतृत्व में ग्रामपंचायत बिंद्रानवागढ़ सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में संस्था प्रधान पाठक इदरीश खान के साथ शाला परिसर में एक दर्जन फलदार पौधे का रोपण किया।
इस दौरान शाला के छात्र छात्राओं को पौधे का नियमित देखभाल और पानी डालने प्रेरित किया गया।
मौके पर सीआरपीएफ केजवान शाला स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


